अग्निशमन विभाग की टीम ने 3 फायर टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिला मुख्यालय कुल्लू से 4 किलोमीटर दूर पिरड़ी में एक मकान की द...
कुल्लू के पिरड़ी में मकान की दूसरी मंजिल में लगी आग, 50 लाख का नुक्सान
अग्निशमन विभाग की टीम ने 3 फायर टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
जिला मुख्यालय कुल्लू से 4 किलोमीटर दूर पिरड़ी में एक मकान की दूसरी मंजिल में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने 3 फायर टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान आंका गया है। वहीं पुलिस विभाग और राजस्व विभाग द्वारा नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। मकान मालिक प्रशांत ने बताया कि सुबह साढे़ 9 बजे उन्हें फोन पर आग की सूचना मिली तो वह घर पहुंचे तो देखा कि 80 प्रतिशत मकान जल चुका था।
आग से करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान
ऊपरी मंजिल में रखे कपड़े, किताबें, रुपए व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गए। मकान के खिड़की, दरवाजे अलमारी, किचन, बैड, टीवी, फ्रिज भी जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हंस राज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि आग से करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साथ में लगते तीन मंजिला मकान को जलने से बचा लिया है।