डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। सोमवार को टांडा अस्पताल की सुपर स्पेश...
टांडा अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी, ठीक किया भरमौर की युवती के दिल का छेद, मरीज स्वस्थ
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। सोमवार को टांडा अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सीटीवीएस विभाग ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। भरमौर की 26 वर्षीय अजय कुमारी के दिल में छेद था, जिसे ओपन हार्ट सर्जरी के माध्यम से ठीक किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
टांडा अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के एचओडी विशेषज्ञ डॉक्टर देशबंधु शर्मा, विशेषज्ञ डॉ. विकास पंवर, विशेषज्ञ डॉ. पुनीत शर्मा, शिमला चमियाना अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया की संयुक्त टीम ने टांडा अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी की। यह पहली बार है कि ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा प्रदेश में उपलब्ध हुई है।
2005 में शिमला में पहली ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी और अब तक चार हजार से ज्यादा ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी हैं। टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल भी 2019 से ओपन हार्ट सर्जरी के लिए प्रयासरत था। इसके इस्तेमाल में होने वाले उपकरणों को एकत्रित करने के लिए प्रयासरत था, लेकिन उनकी लागत 8 से 10 करोड़ तक हो रही थी। इस ओपन हार्ट सर्जरी से हिमाचल प्रदेश के सात जिलों चंबा, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और 15 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिले कांगड़ा के मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, जिन्हें अभी तक ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आईजीएमसी शिमला या अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था। सरकारी अस्पताल टांडा में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा हिम केयर, आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।