सांस्कृतिक झांकियों में लगभग 250 महिला मंडलों, 25 सांस्कृतिक दलों और कुछ सरकारी विभागों ने भाग लिया पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष...
पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्रीय विंटर कार्निवल का आगाज
सांस्कृतिक झांकियों में लगभग 250 महिला मंडलों, 25 सांस्कृतिक दलों और कुछ सरकारी विभागों ने भाग लिया
पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का सांस्कृतिक झांकियों के साथ शानदार आगाज हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परिधिगृह से झांकियों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिडिंबा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। पांच दिन तक मनुरंगशाला में चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। झांकियों में लगभग 250 महिला मंडलों, 25 सांस्कृतिक दलों और कुछ सरकारी विभागों ने भाग लिया। मालरोड में हिमाचल की ठेठ पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती और सामाजिक जागरुकता का संदेश देतीं भव्य झांकियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मालरोड के दोनों ओर पर्यटक और स्थानीय लोग झांकियों की तस्वीरें मोबाइल में कैद करते नजर आए। दो से छह जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल में तीन और पांच जनवरी को महानाटी होगी। इसके अलावा विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा लोकनृत्य, फैशन शो सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संजीदगी से देखीं झांकियां
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मनाली के मालरोड पर बने मंच पर बैठकर सभी झांकियां संजीदगी से देखीं। विभिन्न महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों की झांकियां उनके आगे से गुजरीं तो तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा, डीसी आशुतोष गर्ग, एसडीएम रमन कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए चुनीं 30 सुंदरियां, बाहरी राज्यों की पांच प्रतिभागी सुंदरियों ने कैटवॉक भी किया
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहने वाली है। 4 जनवरी को मनुरंगशाला में इसका पहला राउंड होगा। इससे पहले बाहरी राज्यों से आई प्रतिभागियों के लिए मंगलवार को वन्य प्राणी सूचना केंद्र में ऑडिशन रखे गए। इसमें बाहरी राज्यों की पांच प्रतिभागी सुंदरियों ने कैटवॉक किया। विंटर कार्निवल में अब तक लगभग 70 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए। इनमें से 30 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है। प्रतिभागी बुधवार को मनुरंगशाला में सर्द फिजाओं में अपनी अदाओं के जलबे बिखेरेंगी। ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि ऑडिशन 28 को संपन्न हुए थे। बाहरी राज्यों से आई प्रतिभागियों के लिए मंगलवार को ऑडिशन रखे गए। इसमें पांच प्रतिभागी पहुंचीं। चार जनवरी को मनुरंगशाला में विंटर क्वीन प्रतियोगिता का पहला राउंड होगा।