टीम ने चंबा के बाजार में छेड़ा अभियान,75 किलो फल और सब्जी की जब्त जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के मुख्य बाजार का औचक्क निरी...
जिला चम्बा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को दुकानों-ढाबों पर दी दबिश, 12 सिलेंडर किए जब्त
टीम ने चंबा के बाजार में छेड़ा अभियान,75 किलो फल और सब्जी की जब्त
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के मुख्य बाजार का औचक्क निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम ने नियमों को ताक पर रखकर दुकानों व ढाबों में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल करने पर बारह सिलेंडर जब्त किए। इसके साथ मूल्य सूची चस्पां न करने पर तीन सब्जी विक्रताओं की कुल 75 किलो फल व सब्जी भी जब्त किए। इसके साथ ही प्रतिबंधित पोलीथीन का प्रयोग करने पर तीन दुकानदारों के चालान काटकर मौके पर पंद्रह सौ रुपए जुर्माना राशि भी वसूली। यह कार्रवाई जिला खाद्य नियंत्रक पुरुषोाम कुमार की अगवाई में अमल में लाई गई। इस विभागीय कार्रवाई से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया है।
घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक प्रयोग करने और सब्जी विक्रेताओं द्वारा मूल्य सूची न लगाना
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से विभाग को बाजार में घरेलू सिलेंडर के दुकानदारों द्वारा व्यावसायिक प्रयोग करने और सब्जी विक्रेताओं द्वारा मूल्य सूची न लगाकर मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर ही विभागीय टीम ने बुधवार को मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उधर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक पुरुषोाम कुमार ने बताया कि बुधवार को बाजार का औचक्क निरीक्षण कर दुकानदारों को हिदायतें जारी कर दी गई हैं। इस निरीक्षण दौरान दुकानदारों एवं ढाबा संचालकों से घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इनको विभाग की ओर से इन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।