खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली उपभोक्ता अब 30 नवंबर तक करवाएं राशन कार्ड की ई-केवाईसी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग के तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। इस...

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली उपभोक्ता अब 30 नवंबर तक करवाएं राशन कार्ड की ई-केवाईसी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली उपभोक्ता अब 30 नवंबर तक करवाएं राशन कार्ड की ई-केवाईसी

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग के तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व यह तिथि 31 अक्तूबर 2023 तक निर्धारित की गई थी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक जिला चंबा पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कुछ उपभोक्ता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह गए थे। इस कारण विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो। इसके दृष्टिगत जिला में ई-केवाईसी की प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सयमबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें