वन विभाग ने की सख्त कार्रवाई चम्बा के चाहला व कांदू में हटाए अवैध कब्जे

पठानकोट एनएच पर चाहला व कांदू में जेसीबी की मदद से छह अवैध दुकानें गिराईं पठानकोट एनएच पर चाहला व कांदू में वन भूमि पर निर्मित छह अवैध दुकानों पर ग...

वन विभाग ने की सख्त कार्रवाई चम्बा के चाहला व कांदू में हटाए अवैध कब्जे

वन विभाग ने की सख्त कार्रवाई चम्बा के चाहला व कांदू में हटाए अवैध कब्जे

पठानकोट एनएच पर चाहला व कांदू में जेसीबी की मदद से छह अवैध दुकानें गिराईं

पठानकोट एनएच पर चाहला व कांदू में वन भूमि पर निर्मित छह अवैध दुकानों पर गुरुवार को वन विभाग ने जेसीबी मशीन के जरिए हटा दिया है। इस कार्रवाई के दौरान चाहला में चार और कांदू में दो अवैध कब्जे हटाए गए। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी डलहौजी राहुल ठाकुर व राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के एएसआई विनोद कुमार टीम संग मौके पर मौजूद रहे। वनमंडलाधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंनेे बताया कि गुरुवार को वन, पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने चाहला में राजकुमार वासी गांव चाहला की किराने की दुकान, अमरनाथ व मोहिंद्र दोनों वासी चेहली और ओम प्रकाश वासी गांव चाहला की चाय की दुकानें, देवी प्रसाद और जगन नाथ दोनों वासी पंजोह की दुकान (स्टोर) के रूप में वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया है।

वन विभाग ने चाहला से चार व कांदू में दो अवैध कब्जे हटाए 

उन्होंने बताया कि इन सभी उपरोक्त लोगों ने वन भूमि पर अवैध कब्जों के बेदखली के आदेश कलेक्टर एवं डीएफओ डलहौजी के पारित आदेशों के खिलाफ मंडलायुक्त कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पास अपील दायर की गई थी। मगर इन सभी मामलों में डीएफओ डलहौजी के आदेश को बरकरार रखा गया था। इसके तहत ही यह अवैध कब्जे हटाए गए। उन्होंने साथ ही बताया कि अगस्त माह में भी वन विभाग ने ककियाना व लुहानी गांव में वन भूमि से दो अवैध कब्जे हटाए थे। बहरहाल, वन मंडल डलहौजी ने गुरुवार को पुलिस व राजस्व विभाग के सहयोग से पठानकोट एनएच पर चाहला से चार व कांदू में दो अवैध कब्जे हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है।