हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ आई कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए बहुत बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है, लेकिन कांग्र...
पूर्व सी एम ने उठाए सवाल, सरकार झूठे दावे कर रही है, आपदा प्रभावितों को नहीं मिली राहत राशि
हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ आई कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए बहुत बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है, लेकिन कांग्रेस सरकार की यह राहत राशि तीन माह बीत जाने के बाद भी प्रभावितों को नहीं मिल पाई है। यह आरोप नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के खोलनाल पंचायत में आपदा प्रभावितों के बीच कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के दौरान सराज के खोलनाल पंचायत में भी सबकुछ तबाह हो चुका है। बाबजूद इसके यहां के प्रभावितों को सरकार की ओर से अभी तक कोई भी राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े राहत पैकेज का ऐलान तो कर दिया, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार प्रभावितों को आर्थिक राहत देने में नाकाम रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस नेता यदि राहत देने की बात कह रहे हैं तो यह भी साफ कर दें कि यह राशि किसे दी जा रही है।
सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू को संज्ञान लेना चाहिए कि प्रभावितों को अभी तक राहत राशि क्यों नहीं मिली
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर तीन महीने बीत जाने के बाद भी प्रभावितों को राहत राशि क्यों नहीं बांटी जा रही है। अगर एक सप्ताह के अंदर सभी प्रभावितों को राहत राशि नहीं मिलती है तो हम प्रभावितों के साथ सडक़ों पर विरोध के लिए उतर जायेंगे। इसके बाद उन्होंने पंडोह में भाजयुमो के प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान बीडीसी अध्यक्ष शेर सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।