नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल डलहौजी के सालाना समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी का वार्षिक समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व शिक्ष...

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल डलहौजी के सालाना समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत  की

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल डलहौजी के सालाना समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी का वार्षिक समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य नरेश चंदेल ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। मुख्यातिथि आशा कुमारी ने स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों के मूलभूत ढांचों को सुदृढ़ करना और शिक्षा में गुणवत्ता प्रदान करना सरकार का प्रमुख प्रयास है जिसके तहत सरकारी स्कूलों में आगामी स्त्र से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का विकल्प भी बच्चों को देने का प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने फैसला किया है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के प्रोत्साहन हेतु 21 हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की बाउंड्री वाल के निर्माण की मांग पर प्रारूप तैयार के मुताबिक सरकार द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यातिथि ने वर्ष भर में शैक्षणिक के अतिरिक्त खेलकूद, सांस्कृतिक व पाठशाला में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तिलक कपूर, डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, डा. बिपिन ठाकुर, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पंकज राठौर, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता अतुल शर्मा, नरेंद्र पुरी विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य व अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।