भूमि पूजन के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री के विद्यालय परिसर में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका...
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने किया तेलका स्कूल के भवन का भूमि पूजन
भूमि पूजन के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री के विद्यालय परिसर में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के नवनिर्मित भवन का भूमि पूजन पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने आज (सोमवार) को किया। भूमि पूजन के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री के विद्यालय परिसर पर पहुंचने पर उनका फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। तेलका विद्यालय का भवन नहीं बन पाने के चलते विद्यार्थियों को परेशानियां ही उठानी पड़ रही थीं। आठ अक्तूबर 2024 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के तेलका दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उक्त मांग को उठाया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के भवन को हरी झंडी दी। भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ 45 लाख 51 हजार रुपये की मंजूरी भी मिली। पहली किस्त के रूप में दो करोड़ 25 लाख पांच हजार रुपये लोक निर्माण विभाग को अनुमोदित भी कर दिए गए हैं। इसमें 2 करोड़ 8 लाख में ठेकेदार को टेंडर अवार्ड भी हो चुका है। खैर, विद्यालय भवन बनने से आगामी समय में विद्यार्थियों को सहूलियत मिलेगी।