शिलान्यास ‘फुल टॉस’, इंडोर स्टेडियम का सपना ‘बोल्ड’

भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए किया शिलान्यास पुलिस मैदान बारगाह में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा तो कई बार हुई, ल...

शिलान्यास ‘फुल टॉस’, इंडोर स्टेडियम का सपना ‘बोल्ड’

शिलान्यास ‘फुल टॉस’, इंडोर स्टेडियम का सपना ‘बोल्ड’

भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए किया शिलान्यास

पुलिस मैदान बारगाह में इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा तो कई बार हुई, लेकिन धरातल पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया। भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए शिलान्यास किए, मगर निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका। इंडोर स्टेडियम के आउटडोर शिलान्यास पूर्व वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने पांच साल पहले इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर एक साल में निर्माण कार्य पूरा करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बदलने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। मौजूदा कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू ने भी सात महीने पहले मिंजर मेले के समापन पर ऑनलाइन शिलान्यास किया, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका।

स्टेडियम की ड्राइंग दोबारा तैयार कर खेल सचिव को अप्रूवल के लिए भेजी

चंबा के युवाओं का कहना है कि सरकारें केवल वाहवाही लूटने के लिए शिलान्यास करती हैं, लेकिन धरातल पर काम होता है या नहीं, इसकी कोई चिंता नहीं की जाती। संजय शर्मा, मनु कुमार, सुनील कुमार, सुरेश, रवि कुमार, विनोद कुमार, योगेश और रविंद्र ने सरकार से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की, ताकि युवा खेल प्रतिभा निखारने के लिए दर-दर न भटकें। जिला खेल अधिकारी रूपेश रजवाल ने बताया कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण 11.12 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। स्टेडियम की ड्राइंग दोबारा तैयार कर खेल सचिव को अप्रूवल के लिए भेजी गई है। अनुमति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें