नगर परिषद डलहौजी के चार मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ एसडीएम अनिल भारद्वाज ने दिलवाई पद-गोपनीयता की शपथ

नगर परिषद डलहौजी के चार मनोनीत पार्षदों को गुरुवार को बचत भवन डलहौजी में आयोजित सादे समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने...

नगर परिषद डलहौजी के चार मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ एसडीएम अनिल भारद्वाज ने दिलवाई पद-गोपनीयता की शपथ

नगर परिषद डलहौजी के चार मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ एसडीएम अनिल भारद्वाज ने दिलवाई पद-गोपनीयता की शपथ

नगर परिषद डलहौजी के चार मनोनीत पार्षदों को गुरुवार को बचत भवन डलहौजी में आयोजित सादे समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मनोनीत पार्षदों बिशन लाल, हेमराज, रीतू सिंह और विजय कुमार को शपथ दिलाई।

समारोह में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मंत्री आशा कुमारी विशेष तौर से उपस्थित रही। आशा कुमारी ने कहा कि डलहौजी के विकास के लिए सबको राजनीति से ऊपर उठ कर आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मानसून में प्रदेश में हुई त्रासदी के बाद भले ही डलहौजी पूरी तरह सुरक्षित रही, लेकिन इस त्रासदी से पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि डलहौजी पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और पर्यटकों को बिना किसी संकोच के यहां का रुख कर सकते हैं।

आशा कुमारी ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे डलहौजी के विकास में अपना योगदान दें। उधर, मनोनीत पार्षदों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल व पूर्व मंत्री आशा कुमारी का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद डलहौजी में सफाई व्यवस्थाए रास्तों की हालत में सुधार समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही सौंपे गए दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर डलहौजी नगर परिषद को विकास की राह पर आगे ले जाएंगे।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर, उपाध्यक्ष तिलक कपूर ज्वाला, नगर परिषद अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, पार्षद प्रतिमा, रेणु बाला, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा,जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, सिस्टर मौली, पूनम धवन, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, डा. विपिन ठाकुर, डा. पूनम, परमजीत सिंह व रवि खन्ना सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें