मैरिट में स्थान पाने पर चंबा के फूलमु टाला के गीतांश शर्मा को मिला सम्मान

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने सातवां स्थान हासिल करने वाले टॉपर को आवास पर जाकर किया सम्मानित प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने हिमाचल प्रदेश स्कूल श...

मैरिट में स्थान पाने पर चंबा के फूलमु टाला के गीतांश शर्मा को मिला सम्मान

मैरिट में स्थान पाने पर चंबा के फूलमु टाला के गीतांश शर्मा को मिला सम्मान

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने सातवां स्थान हासिल करने वाले टॉपर को आवास पर जाकर किया सम्मानित

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड संचालित जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय की मैरिट सूची में सातवां स्थान हासिल करने वाले गीतांश शर्मा को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रेरणा द इंस्प्रिेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने गीतांश शर्मा को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। गीतांश शर्मा ने जमा दो की परीक्षा में 500 में 487 अंक हासिल किए हैं।

दीपक भाटिया ने कहा आकांक्षी जिला चंबा के सात छात्रों के विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की मेरिट सूची में उपस्थिति दर्ज करवाना बड़े गौरव की बात

दीपक भाटिया ने कहा कि इस वर्ष चंबा जिला के छात्रों ने जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा के सात छात्रों के विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की मेरिट सूची में उपस्थिति दर्ज करवाना बड़े गौरव की बात है। उधर, गीतांश शर्मा ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अभिभावकों व गुरुजनों को दिया है। गीतांश शर्मा का कहना है कि इनके बेहतर मार्गदर्शन के कारण ही वह आज खुद को साबित कर पाए हैं। गीतांश शर्मा ने कहा कि कडी मेहनत व लग्न से जीवन में निर्धारित किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें