बकरी की मौत से लायक राम शर्मा को काफी अघात पहुंचा ग्राम पंचायत शिबपुर के गांव अरट में शिरगुल देवता के मुख्य पुजारी लायक राम शर्मा का बुधवार को हृदय...
तेंदुए के हमले के बाद बकरी की मौत तो मालिक ने भी तोड़ा दम
बकरी की मौत से लायक राम शर्मा को काफी अघात पहुंचा
ग्राम पंचायत शिबपुर के गांव अरट में शिरगुल देवता के मुख्य पुजारी लायक राम शर्मा का बुधवार को हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय लायक राम शर्मा अपनी बकरियां चराने के लिए जंगल गए हुए थे जहां उसकी एक बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया परंतु लायक राम शर्मा ने तेंदुए से अपनी बकरी को छुड़ा लिया। इसमें कुछ समय के उपरांत बकरी ने दम तोड़ दिया। इससे लायक राम शर्मा को काफी अघात पहुंचा। इसके बाद लायक राम अपनी बकरियां लेकर घर की ओर जा रहे थे कि रास्ते में अचानक उनके सीने में दर्द उठा तथा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने निजी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लायक़ राम शर्मा के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक लहर व्याप्त है।