प्रतिबंध की अधिसूचना मंगलवार को राजपत्र में हुई प्रकाशित हिमाचल प्रदेश में कसमल या Berberis Roots की जड़ों को राज्य से बाहर बेचने पर प्रतिबंध...
सरकार ने कसमल की जड़ों की बिक्री पर 15 फरवरी के बाद लगाया प्रतिबंध
प्रतिबंध की अधिसूचना मंगलवार को राजपत्र में हुई प्रकाशित
हिमाचल प्रदेश में कसमल या Berberis Roots की जड़ों को राज्य से बाहर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 15 फरवरी से प्रभावी होगा। यानि जिन लोगों ने कसमल की जड़ों को निकाल कर रखा है, वे 15 फरवरी तक उसे बेच सकते हैं। इसके बाद इस पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसे लेकर जारी अधिसूचना मंगलवार को राजपत्र में प्रकाशित की गई। प्रदेश में कसमल की जड़ों का अत्यधिक दोहन हो रहा है। इससे यह प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है। इस प्रजाति को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने इसके बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कसमल की जड़ों का उपयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। इनसे शुगर, लीवर और आंखों से संबंधित रोगों की दवाएं बनाई जाती हैं।