सरकार मना रही 2 साल का जश्न, कम्प्यूटर शिक्षक वेतन को तरसे

कम्प्यूटर शिक्षकाें को नवम्बर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला  शिक्षा विभाग में आऊटसोर्स पर कार्यरत 1,300 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षकाें को अभी तक...

सरकार मना रही 2 साल का जश्न, कम्प्यूटर शिक्षक वेतन को तरसे

सरकार मना रही 2 साल का जश्न, कम्प्यूटर शिक्षक वेतन को तरसे

कम्प्यूटर शिक्षकाें को नवम्बर महीने का वेतन अभी तक नहीं मिला 

शिक्षा विभाग में आऊटसोर्स पर कार्यरत 1,300 से अधिक कम्प्यूटर शिक्षकाें को अभी तक नवम्बर महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, ऐसे में शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों का आरोप है कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार 2 वर्ष का जश्न मना रही है, जबकि कम्प्यूटर शिक्षकों को बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षा का शुभारंभ वर्ष 1998 और 2001 में हुआ था। लगभग 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक राज्यभर के शिक्षकों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिल पाया है। शिक्षकों का कहना है कि सत्ता परिवर्तन के पश्चात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में कम्प्यूटर शिक्षकों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का ऐलान किया था, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया।

शिक्षकों ने कांग्रेस सरकार से विधानसभा चुनाव से पहले किया गया वायदा पूरा करने का किया आग्रह 

हिमाचल प्रदेश कम्प्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव सुषमा ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पटियाल व नरेंद्र गुप्ता, वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, रवि दत्त शर्मा, मुख्य सलाहकार दिनेश व समस्त जिला प्रधानों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हर महीने एक निश्चित तिथि को कम्प्यूटर शिक्षकों का वेतन जारी किया जाए और बड़े लंबे समय से कोर्ट में लंबित मामले को अतिशीघ्र निपटाया जाए। शिक्षकों ने कांग्रेस सरकार से विधानसभा चुनाव से पहले किया गया वायदा पूरा करने का आग्रह किया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें