IGMC के CMO डॉ. महेश ने बताया कि पेट पर टायर चढ़ जाने के कारण बच्ची की हालत नाज़ुक शिमला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राजधानी में ओक ओवर के समीप गा...
शिमला में सोई हुई बच्ची के ऊपर चढ़ा दी सरकारी गाड़ी
IGMC के CMO डॉ. महेश ने बताया कि पेट पर टायर चढ़ जाने के कारण बच्ची की हालत नाज़ुक
शिमला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। राजधानी में ओक ओवर के समीप गाड़ी ने 3 साल की बच्ची को कुचल डाला। घटना हरियाणा सर्किट हाउस के समीप की है, यहां पर सोई हुई 3 साल की बच्ची पर चालक ने सरकारी गाड़ी चढ़ा दी। ये छोटी बच्ची झारखंड के मजदूरों की है। यहां पर लंबे समय से मजदूर काम कर रहे है और उन्हीं में से एक मजदूर की ये बच्ची है। घायल बच्ची को इलाज के लिए IGMC ले जाया गया है। IGMC के CMO डॉ. महेश ने बताया बच्ची की हालत स्थिर है। पेट पर टायर चढ़ जाने के कारण हालत नाज़ुक है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।