पर्यटकों को नए साल पर भी प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बर्फबारी देखने का सौभाग्य नहीं मिला क्रिसमस के बाद नववर्ष के जश्न के साथ बर्फबारी का...
2024 का ग्रैंड वेल्कम, डलहौजी में नव वर्ष के जश्न को लेकर उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़
पर्यटकों को नए साल पर भी प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बर्फबारी देखने का सौभाग्य नहीं मिला
क्रिसमस के बाद नववर्ष के जश्न के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाने की उम्मीद लेकर पर्यटक नगरी पहुंचने वाले पर्यटकों को मौसम की बेरुखी ने मायूस कर दिया है। शनिवार को बादल छाने के बाद पर्यटक व पर्यटन कारोबारी बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने उम्मीदों को पूरी तरह धूमिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए हर साल डलहौजी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है। इस दौरान होटलों में नए साल पर पार्टियों अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पर्यटकों को नए साल पर हमेशा की तरह इस बार भी प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बर्फबारी देखने का बेसब्री से इंतजार है।
होटल कारोबारियों ने नव वर्ष के जश्र का ध्यान रखते हुए बोन फायर और संगीत की पूरी व्यवस्था की
जिससे सबकी निगाहें मौसम की तरफ हैं। लेकिन, मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, वह पर्यटकों को निराश कर सकता है। ऐसे में पर्यटक इस बार नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। हालांकि होटल संचालकों ने पर्यटकों की आवभागत मे कोई कसर नहीं छोड़ी है होटल कारोबारियों ने नव वर्ष के जश्र का ध्यान रखते हुए बोन फायर और संगीत की पूरी व्यवस्था की है। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि नव वर्ष के जश्न में कोई खलल न पड़े। थाना प्रभारी जगबीर सिंह भी टीम के साथ नियमित यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटे हुए हैं