चंबा कालेज में एथलेटिक्स के स्वर्ण पदक विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश विश...
चंबा कालेज में एथलेटिक्स में बेहतर प्रदर्शन पर छात्रों का भव्य स्वागत
चंबा कालेज में एथलेटिक्स के स्वर्ण पदक विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता मोहित कुमार व मोनिका को मेडल पहनाकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय है कि हमारे दो खिलाडिय़ों ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा अन्य सभी धावकों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।
मोहित कुमार ने लांग जंप और मोनिका ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
उन्होंने कहा कि आपका सफलतापूर्ण परिचय हमें यह सिखाता है कि सच्ची मेहनत, परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अगर हम सही दिशा में मेहनत करें और संघर्ष करें तो कोई भी लक्ष्य हमारे लिए अदृश्य नहीं है। महाविद्यालय टीम प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. सचिन मैहरा ने कहा कि चार दिवसीय 46वीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय चंबा की आठ सदस्यीय टीम ने लांग जंप, सौ मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शाट पुट, पांच किलोमीटर दौड़, दस किलोमीटर दौड़, आठ सौ मीटर दौड़, पंद्रह सौ मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें महाविद्यालय चंबा के मोहित कुमार ने लांग जंप और मोनिका ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर टीम प्रबंधक द्गो. गौरव व टीम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।