हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के एक स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे गुरुजी, सीढ़ियों पर लुढ़के तो बच्चों ने संभाला

टीचर, यानी गुरुजी के बारे में कहा जाता है कि वे नौनिहालों का भविष्य संभालते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में मामला बिल्कुल उल्टा है। जिले के दे...

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के एक स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे गुरुजी, सीढ़ियों पर लुढ़के तो बच्चों ने संभाला

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के एक स्कूल में टल्ली होकर पहुंचे गुरुजी, सीढ़ियों पर लुढ़के तो बच्चों ने संभाला

टीचर, यानी गुरुजी के बारे में कहा जाता है कि वे नौनिहालों का भविष्य संभालते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में मामला बिल्कुल उल्टा है। जिले के देहरा के रानीताल में एक गुरुजी दारू पीकर ऐसे टल्ली हुए कि स्कूल की सीढ़ियों पर लुढ़क गए। स्कूल के बच्चों ने जैसे-तैसे उन्हें संभाला। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कोठार रानीताल के सरकारी स्कूल के इस वीडियो में गुरुजी जैसे-तैसे लुढ़कते हुए स्कूल के गेट तक पहुंचे और सीढ़ियां चढ़ने लगे। नशा इतना ज्यादा था कि वे आधी सीढ़ियों से ही नीचे लुढ़क गए। बच्चों ने शिक्षक को उठाया औऱ संभाला। जैसे ही टीचर स्कूल के गेट पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने वीडियो बना ली। वीडियो में लोग साफ कर रहे हैं कि शिक्षक ने शराब पी है और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी देनी पड़ेगी।

दो महीने में गुरूजी का दूसरा मामला

इसी साल 20 अक्टूबर को चंबा जिले के भरमौर के शिक्षा खंड मैहला की पंचायत आड़वी, मिडिल स्कूल रांबो का नशे में टल्ली टीजीटी शिक्षक नाले में गिरा हुआ मिला था। शिक्षक ने इतनी शराब पी थी कि वह पेंट की जिप भी बंद नहीं कर पाया था