तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर व भूरि सिंह संग्रहालय सहित ऐतिहासिक स्थलों का किया दौरा हमीरपुर जिला के स...
हमीरपुर के बच्चों ने निहारी चंबा की खूबसूरती
तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर व भूरि सिंह संग्रहालय सहित ऐतिहासिक स्थलों का किया दौरा
हमीरपुर जिला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल जौडे अंब के छात्रों ने शनिवार को चंबा जिला के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण मंदिर व भूरि सिंह संग्रहालय सहित ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर इनका ऐतिहासिक महत्व जाना। इस दौरान छात्रों के दल ने ऐतिहासिक चौगान में घूमने का आंनद भी उठाया। चौगान में छात्रों का जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद्र ने मार्गदर्शन करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। दोपहर बाद छात्रों का दल भरमौर के लिए रवाना हो गया।
शुक्रवार को छात्रों ने विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार की वादियों को निहारा
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रिंसीपल पृथ्वीराज शर्मा के अलावा स्कूल स्टाफ की ओर से अंग्रेजी प्रवक्ता सुनीता शर्मा, वोकेशनल ट्रेनर संतोष कुमारी, एलए विमला देवी, प्रवक्ता गणित सुनील कुमार और रसायन विज्ञान के प्रवक्ता रेवती रमण शर्मा भी साथ मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसीपल पृथ्वीराज शर्मा ने बताया कि 46 छात्रों का दल शुक्रवार से चंबा जिला के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर है। शुक्रवार को छात्रों ने विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार की वादियों को निहारा। शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा का दौरा किया। रविवार छात्र भरमौर के ऐतिहासिक मंदिरों का अवलोकन करने के बाद वापिस लौटेगें।