मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से लड़ेंगीं चुनाव कांग्रेस ने आखिरकार देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह स...
देहरा से CM की पत्नी के टिकट पर हाईकमान की मुहर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से लड़ेंगीं चुनाव
कांग्रेस ने आखिरकार देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दे दिया है। मंगलवार को कांग्रेस हाईकमान ने कमलेश ठाकुर के टिकट पर मुहर लगा दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। कमलेश ठाकुर का नाम फाइनल होने के बाद कांग्रेस की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला हो गया है। हमीरपुर से डा. पुष्पिंद्र वर्मा और नालागढ़ में बावा हरदीप सिंह की टिकट पहले ही तय हो चुकी थी, जबकि अब देहरा में टिकट तय होने के बाद सभी उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है। भाजपा ने पहले ही तीनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों नालागढ़ से केएल ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा और देहरा से होशियार सिंह को मैदान में उतारा है। उधर, हिमाचल में तीन उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का क्रम बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा है।
नामांकन दाखिल करने के लिए आखिरी तीन दिन बाकी
बीते पांच दिन के दौरान एक ही नामांकन अभी तक दाखिल हो पाया है, जबकि अब नामांकन दाखिल करने के लिए आखिरी तीन दिन बाकी बचे हैं। इनमें कांग्रेस के तीनों और भाजपा के दो उम्मीदवारों समेत चुनाव लडऩे के इच्छुक अन्य नेताओं को नामांकन दाखिल करने हैं। अभी हमीरपुर सीट से ही भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा का नामांकन दाखिल हो पाया है। गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग ने हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू की थी। यह प्रक्रिया 21 जून तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून को होगी। मतदान 10 जुलाई को आयोजित होगा और13 जुलाई शनिवार को मतगणना होगी।