मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग सकती है। राज्य सरकार के 12 फरवरी तक चल...
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट सत्र पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में बजट सत्र पर मुहर लग सकती है। राज्य सरकार के 12 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार को देखते हुए इसके बाद ही बजट सत्र का आयोजन होगा। ऐसे में बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह के बीच होने की संभावना है।
मंत्रिमंडल की बैठक में विधवाओं के बच्चों को सुखाश्रय योजना के तहत नि:शुल्क शिक्षा देने पर का निर्णय हो सकता है
बैठक में आवासहीन एकल नारियों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने तथा विधवाओं के बच्चों को सुखाश्रय योजना के तहत नि:शुल्क शिक्षा देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश की खराब वित्तीय हालत को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तर दायित्व एवं बजट प्रबंधन एफआरबीएम कानून को संशोधित करने संबंधी प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाया जा सकता है। इससे सरकार को अधिक कर्ज लेने की छूट मिल जाएगी। इस स्थिति में राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों और पैंशनरों को 4 फीसदी डीए की किस्त जारी कर सकती है।