हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से खिल रही लगातार धूप के कारण दिन के समय जहां मौसम सुहावना बना हुआ है, तो वहीं सुबह और शाम के समय ठंड हल्की बढ़ गई है...
हिमाचल मौसम: शिमला से ठंडे हुए ऊना और सोलन, प्रदेश में 24 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी नहीं
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से खिल रही लगातार धूप के कारण दिन के समय जहां मौसम सुहावना बना हुआ है, तो वहीं सुबह और शाम के समय ठंड हल्की बढ़ गई है। आलम यह है कि मैदानी क्षेत्रों की तुलना में निचले क्षेत्रों में ठंड ज्यादा है। राजधानी शिमला की तुलना में ऊना व सोलन में तापमान ज्यादा गिर जाता है।राजधानी शिमला का न्यूनतम तामपान शनिवार को 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, तो वहीं सोलन का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में 24 नवंबर तक साफ रहने वाला मौसम
हिमाचल में मौसम अब आज से 24 नवंबर तक साफ रहने वाला है। 24 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी के कोई आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में धूप खिली रहेगी।