महाराष्ट्र में तीसरे सितंबर को हुई नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और चार रजत पदक ज...
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल ने दो स्वर्ण और चार रजत पदक जीते
महाराष्ट्र में तीसरे सितंबर को हुई नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और चार रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। हिमाचल की टीम में स्टीफन ने गोल्ड, सरस ने गोल्ड और सिल्वर, अनुभव कुमार ने सिल्वर, आदित्य राणा ने सिल्वर और आदर्श जम्बाल ने भी सिल्वर मेडल जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन किया। शाहपुर निवासी कोच रिंकू कुमार के नेतृत्व में खेलने गई उक्त टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने कोच को निराश नहीं किया और कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपनी जीत का पर्चम बुलंद किया। कोच रिंकू कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई भी दी। रिंकू कुमार नेशनल कोच हैं और उनके पास कराटे में ब्लैक बेल्ट है।