चंबा। शहर में जगह-जगह टांगे गए सैकड़ों अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर को हटाने और जुर्माना करने को लेकर नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। इसके लिए...
शहर से नहीं हटे होर्डिंग, जुर्माना तो दूर नोटिस तक नहीं दे पाई नप
चंबा। शहर में जगह-जगह टांगे गए सैकड़ों अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर को हटाने और जुर्माना करने को लेकर नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।
इसके लिए किसी तरह का नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। इतना वक्त बीतने के बाद भी नगर परिषद बिना अनुमति के लगाए गए इन होर्डिंग और पोस्टर को हटाने में लापरवाही दिखाती नजर आ रही है। हैरत की बात है कि राजस्व का चूना लगने और इसकी जानकारी होने के बावजूद संज्ञान न लेने से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी जल्द कार्रवाई करने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों की सड़कों पर बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर के जाले सहित दीवारों और अन्य जगह प्रचार करने के लिए लगाई गई यह सामग्री शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रही है। संस्थानों और कार्यालयों का प्रचार-प्रसार करने के चक्कर में लोग नगर परिषद से होर्डिंग और पोस्टर लगाने की अनुमति लेना तक उचित नहीं समझ रहे हैं। हालांकि, इसे रोकने व जुर्माना करने का अधिकार नगर परिषद को है, लेकिन शहर की सुंदरता को बिगाड़ कर अपना प्रचार-प्रसार करने वालों पर अभी तक नगर परिषद ने जुर्माना लगाना भी उचित नहीं समझा है। नगर परिषद के अधिकारी जल्द अवैध होर्डिंग हटाने का तर्क तो दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ होता नहीं दिख रहा है। उधर, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि जुलाई से पहले अवैध होर्डिंग को हटाया गया था। वर्तमान में बिना अनुमति के शहर में लगाए गए होर्डिंग-पोस्टरों को हटाने को लेकर जल्द नप चंबा अभियान चलाएगी।