ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हॉबी कक्षाएं यानि बच्चे के शौक अनुसार कक्षाएं शुरू, 50 बच्चों ने लिया दाखिला

ड्राइंग हॉबी कक्षा में बच्चों को ब्लॉक पेंटिंग, वुडन पेंटिंग जैसी विधाएं सिखाई जाएंगी  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर...

ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हॉबी कक्षाएं यानि बच्चे के शौक अनुसार कक्षाएं शुरू, 50 बच्चों ने लिया दाखिला

ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हॉबी कक्षाएं यानि बच्चे के शौक अनुसार कक्षाएं शुरू, 50 बच्चों ने लिया दाखिला

ड्राइंग हॉबी कक्षा में बच्चों को ब्लॉक पेंटिंग, वुडन पेंटिंग जैसी विधाएं सिखाई जाएंगी 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शनिवार से छोटे बच्चों के लिए हॉबी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी की ओर से आयोजित इन कक्षाओं में 8 से 16 साल के करीब 50 बच्चे भाग ले रहे हैं। हॉबी कक्षाओं में बच्चों को एक्टिंग, चित्रकला और शास्त्रीय नृत्य सिखाया जा रहा है। ड्राइंग क्लास के इंचार्ज विकास कुमार ने बताया  कि ड्राइंग की हॉबी क्लास में पहले दिन नौ बच्चे पहुंचे हैं। इसमें बच्चों को ब्लॉक पेंटिंग, वुडन पेंटिंग जैसी विधाएं सिखाई जा रही हैं। यहां पोस्टर कलर, फेब्रिक कलर, क्रेयॉन का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

एक्टिंग क्लास के इंचार्ज मोहन जोशी सभी बच्चों की आवाज व्यायाम करवाया गया

वहीं एक्टिंग क्लास के इंचार्ज मोहन जोशी ने बताया कि उनकी क्लास में पहले दिन 18 बच्चे पहुंचे हैं। पहले दिन सभी बच्चों की आवाज व्यायाम करवाया गया। कहा कि हॉबी क्लास में बच्चों को कुछ नया सिखने का मौका मिलता है। बच्चे छुट्टियों का सही उपयोग कर पाते हैं। वहीं, हॉबी कक्षाओं को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।