शिक्षा खंड बनीखेत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट के परिसर में ईमानदारी की दुकान खोली गई है। यह दुकान पठन-पाठन से संबंधित वस्तुओं की है। यहां विद्या...
राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट के परिसर में खुल गई ईमानदारी की दुकान, पैसे बॉक्स में डालकर बच्चे खरीदेंगे पढ़ाई का सामान
शिक्षा खंड बनीखेत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट के परिसर में ईमानदारी की दुकान खोली गई है। यह दुकान पठन-पाठन से संबंधित वस्तुओं की है। यहां विद्यार्थी सामान लेंगे और खुद ही ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पैसे भी जमा करवाएंगे। स्कूल प्रभारी शाम अजनबी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट ऐसे स्थान पर है, जिसके लगभग एक किलोमीटर के दायरे में स्टेशनरी की कोई दुकान नहीं है। पठन-पाठन से संबंधित आधारभूत वस्तुएं कार्यपुस्तिका, पेन, पेंसिल, इरेजर और शॉर्पनर लेने के लिए विद्यार्थियों को एक किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। विद्यार्थियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्कूल में ये सब वस्तुएं उपलब्ध करवाकर दुकान में रखी गई हैं। विद्यार्थियों को जो भी वस्तु चाहिए, वे ईमानदारी की दुकान से ले सकते हैं। उन्हें ईमानदारी से उस वस्तु के मूल्य के बराबर पैसे दुकान में रखे बॉक्स में डालेंगे।
ईमानदारी की दुकान का उद्घाटन पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेखा देवी ने किया
विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास से विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में लेन-देन की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही ईमानदारी बरतने का भी ज्ञान होगा। खुश होकर विद्यार्थी इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करेंगे। वस्तुओं की खरीद करते समय उनकी उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है। अच्छी गुणवत्ता की वस्तुएं दुकान में रखी गई हैं। ईमानदारी की दुकान का उद्घाटन पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेखा देवी ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर अध्यापिका सपना कुमारी और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।