घरोह के स्थानीय उपद्रवी युवकों ने ज्वाली के युवकों की बाइक जला दी और उनके साथ मारपीट भी की पुलिस थाना धर्मशाला के साथ लगते घरोह गांव में रविवार को...
धर्मशाला के घरोह में युवकों की गुंडागर्दी, बाइक को लगाई आग
घरोह के स्थानीय उपद्रवी युवकों ने ज्वाली के युवकों की बाइक जला दी और उनके साथ मारपीट भी की
पुलिस थाना धर्मशाला के साथ लगते घरोह गांव में रविवार को मारपीट व बाइक जलाने का मामला सामने आया है। घरोह के स्थानीय उपद्रवी युवकों ने ज्वाली के युवकों की बाइक जला दी और उनके साथ मारपीट भी की है। इस संदर्भ में ज्वाली के दोनों युवकों की ओर से उनके साथ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने व बाइक जलाने की शिकायत सौंपी है। गौरतलब है कि ये स्थानीय उपद्रवी युवा यहां पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा कर चुके हैं। सदर थाना धर्मशाला में ये युवक पहले भी कई मामलों में पहुंच चुके हैं। इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि ज्वाली के युवकों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर जांच-पड़ताल व आरोपी 2 युवकों को ढूंढ रही है।