चम्बा के कियाणी में आग की भेंट चढ़ा मकान

राघुंईं गांव में दोमंजिला मकान में आग लगने से 12 लाख रुपए का नुकसान, दमकल विभाग ने पाया लपटों पर काबू ग्राम पंचायत कियाणी के राघुंईं गांव में गत रा...

चम्बा के कियाणी में आग की भेंट चढ़ा मकान

चम्बा के कियाणी में आग की भेंट चढ़ा मकान

राघुंईं गांव में दोमंजिला मकान में आग लगने से 12 लाख रुपए का नुकसान, दमकल विभाग ने पाया लपटों पर काबू

ग्राम पंचायत कियाणी के राघुंईं गांव में गत रात्रि आग लगने से दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना के वक्त मकान में सोए मकान मालिक ने बडी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। आग की इस घटना में करीब बारह लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

एसडीएम सदर अरूण शर्मा ने बताया कि पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित को सरकारी मेनुअल के मुताबिक आर्थिक मदद प्रदान कर दी जाएगी

जानकारी के अनुसार राघुंईं गांव के ओमप्रकाश का दोमंजिला मकान गत देर रात अचानक आग की लपटों से घिर गया। इस दौरान मकान के कमरे में धुंआ भरने से अंदर सोए ओमप्रकाश के बेटे विनोद कुमार को घुटन महसूस होने से नींद खुल गई। विनोद कुमार ने बडी मुश्किल से खिडकी से बाहर निकलने में सफलता पाई। इसी बीच मकान को आग से घिरता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गई। उन्होंने मकान की बेकाबू आग पर काबू पाने के प्रयास आरंभ करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही मुख्यालय से दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में सफलता पाई। आग की इस घटना में मकान के निचली मंजिल की दुकानों और उपरी हिस्से के आवासीय परिसर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ गया। प्रभावित के अनुसार इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। उधर, एसडीएम सदर अरूण शर्मा ने बताया कि हल्का पटवारी को आग की घटना में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हल्का पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित को सरकारी मेनुअल के मुताबिक आर्थिक मदद प्रदान कर दी जाएगी।