शिमला के रामपुर के जंगल में आग लगने से चपेट में आया घर, जिंदा जली गाय

राजधानी शिमला के रामपुर की मुनिश पंचायत में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगल  में आग लगने के कारण उरमण में एक घर जलकर राख हो गया है।...

शिमला के रामपुर के जंगल में आग लगने से चपेट में आया घर, जिंदा जली गाय

शिमला के रामपुर के जंगल में आग लगने से चपेट में आया घर, जिंदा जली गाय

राजधानी शिमला के रामपुर की मुनिश पंचायत में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगल  में आग लगने के कारण उरमण में एक घर जलकर राख हो गया है। जब घर में आग लगी तो घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था लेकिन इस अग्निकांड में घर के साथ दूध देने वाली एक गाय जिंदा जल गई है।

दौलत राम का दो कमरों का घर जल कर राख हो गया  

ग्राम पंचायत प्रधान मुनिश भजन दास ने बताया कि दोलत राम, गांव उरमण तहसील रामपुर का दो कमरों का घर जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि यह आग उस समय लगी जब दौलत राम के घरवाले अपने काम से बाहर गए हुए थे और गाय को अंदर ही बांध कर रखा था। घर अकेले में होने के कारण किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं लगी की घर के पास जंगल से आग घर तक पहुंच गई और घर इसकी चपेट में आने वाला है।

बेघर हुए परिवार को भारी नुकसान हुआ है 

जब काम करने के बाद परिवार घर को लौटे तो पाया की घर के साथ दूध देने वाली गाय भी जल गई थी। परिवार को भारी नुकसान हुआ है और दौलत राम का परिवार बेघर हो चुका है। प्रधान ने बताया कि इस बारे में राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है और टीम मौके पर पहुंच गई है।