चंबा में जल्द बनेंगे आपदा प्रभावितों के मकान, पैसा जारी

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से जिला में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं परिसंपत्तियों को 451 क...

चंबा में जल्द बनेंगे आपदा प्रभावितों के मकान, पैसा जारी

चंबा में जल्द बनेंगे आपदा प्रभावितों के मकान, पैसा जारी

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से जिला में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं परिसंपत्तियों को 451 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते जिला में विभिन्न सडक़ों, विद्युत एवं जलापूर्ति योजनाओं की बहाली को लेकर राज्य आपदा राहत फंड के तहत विभिन्न विभागों को 34 करोड़ 57 लाख की धनराशि जारी भी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने विशेष पैकेज के तहत जिला को तीन करोड़ 35 लाख की धनराशि भी उपलब्ध करवाई है। वह मंगलवार को जिला राहत एवं पुनर्वास समिति की उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक में सदर विधायक नीरज नैय्यर, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर- पांगी के विधायक डा. जनक राज भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि लोगों के घरों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 219 आवास मामलों को स्वीकृति प्रदान की है।

इसके तहत द्वितीय चरण में 290 आवास मामलों को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने आपदा न्यूनीकरण कार्यों के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के तहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा किसानों एवं बागवानों को प्रदान की गई राहत मामले में विभागीय अधिकारियों को किसानों द्वारा खेतों में किए गए कार्यों के निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कार्रवाई का संचालन करते हुए कहा सभी सडकों, पेयजल योजनाओं एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 9158 संरक्षण कार्यों को जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, अनिल भारद्धाज, कुलबीर सिंह राणा, पारस अग्रवाल, जोगेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया, राजेश मोंगरा, राजीव ठाकुर, उपनिदेशक प्यार सिंह चाडक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें