हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. अब ताजा मामले में कांगड़ा में बाइक और एचआरटीसी बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-...
हिमाचल में HRTC बस-बाइक भिड़ी, पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत, शादी से लौट रहे थे घर
हिमाचल प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. अब ताजा मामले में कांगड़ा में बाइक और एचआरटीसी बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी के अलावा, एक अन्य शख्स शामिल है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल, हिमाचल के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां का यह मामला है. यहां पर गुरुवार रात को यह हादसा हुआ. परिवार शादी से लौट रहा था और इस दौरान नगरोटा बगवां के साथ ठानपुरी में छिंदे दा ढाबा के पास हादसे का शिकार हो गया. हादसे के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस दौरान रात के अंधेरे में बाइक और बस में भिड़ंत हो गई. रोडवेज की बस चंडीगढ़ से बैजनाथ जा रही थी.
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए टांडा अस्पताल ले जाया गया था लेकिन सभी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गुलशन (34) पुत्र खुशी राम, सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश (40) पुत्र धर्म सिंह निवासी सदरपुर डाकघर टांडा के रूप में हुई है.
शादी से लौट रहे थे घर
ये तीनों नगरोटा में एक शादी में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों युवक टांडा अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करते थे और एक ही गांव के रहने वाले थे.वहीं, हादसे में मारे गए दंपति का 10 महीने का बेटा पीछे छूट गया है. यह अपने बच्चे को दादी के पास शादी में गए थे. लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया. हादसे की पुष्टि कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने की है.