HRTC की सरकारी बस भुनाड़ से डल्हौजी के लिए आ रही थी बनीखेत पहुंचने के लिए लोगों को एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी। यात्रियों का कहना है क...
बनीखेत पहुंचने से पहले HRTC की खराब हो गई बस
HRTC की सरकारी बस भुनाड़ से डल्हौजी के लिए आ रही थी
बनीखेत पहुंचने के लिए लोगों को एक किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी। यात्रियों का कहना है कि यह बस सुबह आठ बजे खैरी पुल के समीप खराब हुई। ऐसे में बनीखेत बाजार पहुंचने के लिए उन्हें पैदल दौड़ लगानी पड़ी। इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। यात्रियों में तिलक कुमार, कुसुम कुमारी, अभिषेक, अर्चना, कविता, प्रकाश चंद और अरविंद सिंह ने बताया कि बस में करीब 24 यात्री थे। निगम की सरकारी बस भुनाड़ से डल्हौजी के लिए आ रही थी। खैरी पुल के पास बस खराब हो गई। इसमें सवार यात्रियों को पैदल बनीखेत की ओर जाना पड़ा। बताया कि सरकार ओर निगम का बसों की ओर ध्यान नहीं है। बसों का सही रख-रखाव नहीं किया जा रहा है। इससे बसें बीच राह खराब हो रही हैं। उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि बसों का सही रखरखाव किया जाए। HRTC निरीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी आ गई थी। कहा कि दूसरी बस के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया।