पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत घरोह बाजार में एचआरटीसी बस कंडक्टर की वर्दी फाडऩे व मारपीट के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बस कं...
एचआरटीसी बस कंडक्टर से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी, घरोह बाजार में पेश आई वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत घरोह बाजार में एचआरटीसी बस कंडक्टर की वर्दी फाडऩे व मारपीट के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बस कंडक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो के कंडक्टर अजय कुमार निवासी शाहपुर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम वह धर्मशाला से लांजणी बस रूट पर जा रहा था, तो घरोह बाजार में जाम लगा हुआ था।
इस दौरान दो लडक़े बस में आए और इसके साथ बहसबाजी व मारपीट करने शुरू कर दी। युवकों ने सरकारी वर्दी की कमीज व बनियान भी फाड़ दी है, जिस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एएसपी पुलिस विभाग कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि बस कंडक्टर से मारपीट व वर्दी फाडऩे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है तथा कार्रवाई की जा रही है।