उतराई होने के चलते बस को रोकना मुश्किल था इसलिए चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराया HRTC डिपो बिलासपुर की...
HRTC की बस बड़े हादसे का शिकार,मच गई चीखो-पुकार
उतराई होने के चलते बस को रोकना मुश्किल था इसलिए चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराया
HRTC डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अघार क्षेत्र में पहुंचते ही चलती बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार के साथ टकराया गया। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर डिपो की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस रोजाना की तरह अपने निर्धारित रूट पर गुरुवार के दिन भी निकली। अघार से कुछ दूरी पर बस की ब्रेक फेल हो गई। यहां पर उतराई होने के चलते बस को रोक पाना इतना आसान नहीं था इसी के चलते चालक ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकरा दिया। इस दौरान बस में बैठी सवारियों ने चीख-पुकार मचा दी। फिलहाल, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, सभी सवारियां सुरक्षित हैं। वहीं, HRTC बस और सुरक्षा दीवार को काफी नुकसान पहुंचा है।