इस मार्ग पर HRTC की बस सेवा आरंभ होने से शेरपुर की बनीखेत से दूरी महज 13 किलोमीटर डलहौजी हल्के की शेरपुर-चकरा संपर्क मार्ग पर एचआरटीसी की बस सेवा क...
शेरपुर रोड पर जल्द दौड़ेगी HRTC बस
इस मार्ग पर HRTC की बस सेवा आरंभ होने से शेरपुर की बनीखेत से दूरी महज 13 किलोमीटर
डलहौजी हल्के की शेरपुर-चकरा संपर्क मार्ग पर एचआरटीसी की बस सेवा के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज की अगवाई वाली टीम ने मार्ग का निरीक्षण करने के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। इस मार्ग पर एचआरटीसी की बस सेवा आरंभ होने से शेरपुर की बनीखेत से दूरी महज तेरह किलोमीटर और चकरा से शेरपुर की दूरी सात किलोमीटर रह गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शेरपुर के लोगों को वाया चौहड़ा करीब 28 किलोमीटर का फासला तय करके बनीखेत पहुंचा पड्ता था।
SDM डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया कि शेरपुर-चकरा संपर्क मार्ग 42 सीटर बस सेवा के लिए पास
मगर इस मार्ग के बस सेवा हेतु फिट होने के बाद दूरी आधी से अधिक कम हो गई है। इस मार्ग के बस सेवा हेतु पास होने से शेरपुर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उधर, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने बताया कि शेरपुर-चकरा संपर्क मार्ग को 42 सीटर बस सेवा के लिए पास कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।