एचआरटीसी के चालक श्री सूरज (28) पुत्र भगवान सिंह का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ये घटना उस दौरान पेश आई जब वह भारत और आस्ट्रेलिया के ब...
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देख रहे एचआरटीसी चालक की हार्ट अटैक से गई जान
एचआरटीसी के चालक श्री सूरज (28) पुत्र भगवान सिंह का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ये घटना उस दौरान पेश आई जब वह भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मोबाइल पर देख रहा था। जानकारी के अनुसार गत रविवार पांवटा से माशु च्योग गई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस माशु च्योग शाम 6:00 बजे पहुंची। जबकि सूरज की शाम 6:45 बजे दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया।
माशु च्योग में कमरे में मोबाइल पर देख रहा था मैच
परिचालक सुंदर सिंह ने बताया कि माशु च्योग पहुंचकर बस चालक सूरज च्योग स्थित अपने कमरे में गए। जहां वह मोबाइल पर विश्व कप देख रहा था। 15 मिनट के बाद वह भी कमरे में गए, जहां पर उन्होंने सूरज को बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाया। उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से सूरज को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पंचायत प्रधान ममता देवी ने बताया कि भगवान सिंह मूल रूप से बड़वास पंचायत के रहने वाले है, लेकिन कई साल से वह सतौन में रह रहा था। सूरज अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शोक की लहर है।