खजियार-जोत में उड़ेंगे मानव परिंदे, ट्रायल शुरु

पर्वतारोहण संस्थान मनाली के प्रतिनिधि व तकनीकी समिति ने मदराणी साइट का निरीक्षण कर ट्रायल के तौर पर भरी आठ उड़ानें विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार...

खजियार-जोत में उड़ेंगे मानव परिंदे, ट्रायल शुरु

खजियार-जोत में उड़ेंगे मानव परिंदे, ट्रायल शुरु

पर्वतारोहण संस्थान मनाली के प्रतिनिधि व तकनीकी समिति ने मदराणी साइट का निरीक्षण कर ट्रायल के तौर पर भरी आठ उड़ानें

विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार की मदराणी पैराग्लाइडिंग टेक आफ साइट को हाई फ्लाई साइट के तौर पर अधिसूचित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को पर्वतारोहण संस्थान मनाली के प्रतिनिधि व तकनीकी समिति ने मदराणी साइट का निरीक्षण करने के साथ ही ट्रायल के तौर पर सात-आठ उड़ानें भी भरी। इसके बाद मदराणी टेक आफ साइट को हाई फ्लाई साइट के तौर पर तबदील करने को हरी झंडी दे दी गई है। इस साइट के हाई फ्लाई साइट के तौर पर विकसित होने के बाद पर्यटक पंद्रह- बीस मिनट तक आसमान में फलाई कर सकेंगें। यह प्रक्रिया जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा की देखरेख में निपटाई गई। 

खजियार हाई फ्लाई साइट के तौर पर अधिसूचित होने से साहसिक व रोमांचक पर्यटन गतिविधियों को ओर बढ़ावा मिलेगा

इस निरीक्षण टीम में स्वास्थ्य विभाग से डा. करण हितैषी, पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन सोसायटी खजियार के प्रधान प्रदीप कुमार, उपप्रधान संजीव कुमार व सचिव अनूप कुमार, एवीजेएमएएस से पंकज, मनाली तकनीकी समिति से वेद राम, चंबा तकनीकी समिति से प्रदीप कुमार, एईआरओ स्पोर्टस से अशोक कुमार, अनूप कुमार, विकास कुमार व हेमराज शामिल रहे। मदराणी पैराग्लाइडिंग साइट वर्ष 2000 से अधिसूचित है। मगर क्लेरिकल गलती के चलते यह साइट हाई फ्लाई साइट के तौर पर विकसित नहीं हो पाई थी। मगर अब इस निरीक्षण व ट्रायल के साथ ही इसे हाई फ्लाई साइट के तौर पर अधिसूचित किया जाएगा। उधर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस निरीक्षण के पूर्ण होते ही कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही मदराणी को हाई फ्लाई साइट के तौर पर अधिसूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे खजियार में साहसिक व रोमांचक पर्यटन गतिविधियों को ओर बढ़ावा मिलेगा।