कटरा शेर सिंह स्थित डीएवी कालेज अमृतसर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने कालेज के प्रिंसीपल और आईआईसी अध्यक्ष डा. अमरदीप गुप्ता और वाइस प्रिंसीपल और...
डीएवी कालेज अमृतसर में आइडियाथॉन, डिजिटल इंडिया की ओर से आयोजन,
कटरा शेर सिंह स्थित डीएवी कालेज अमृतसर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने कालेज के प्रिंसीपल और आईआईसी अध्यक्ष डा. अमरदीप गुप्ता और वाइस प्रिंसीपल और आईआईसी उपाध्यक्ष डा. डेज़ी शर्मा के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आइडियाथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल डा. गुप्ता ने बताया कि इस आइडियाथॉन का मूल उद्देश्य विशिष्ट चुनौतियों या समस्याओं के समाधान के लिए नए विचारों को उत्पन्न करने और विकसित करने के लिए विविध पृष्ठभूमि के छात्रों को एक साथ लाकर नवीन और रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देना था। पहले दिन छात्रों के लिए आइडियाथॉन के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें हेल्थकेयर और बायोमेडिकल डिवाइस, कृषि और ग्रामीण विकास, रोबोटिक्स, अपशिष्ट प्रबंधन, आईओटी और आईसीटी आधारित भविष्य की टेक्नोलॉजी जैसे विषय शामिल किए गए।
दूसरे और अंतिम दिन, लगभग पचास से अधिक छात्रों ने अपने इनोवेटिव सुझाव और मॉडल लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका डा. समीर कालिया, प्रो. विक्रम शर्मा और डा. विभा चोपड़ा ने निभाई। प्रथम पुरस्कार अंशदीप सिंह को दिया गया, जिन्होंने एक ऐप के माध्यम से श्रमिक वर्ग और नियोक्ताओं के बीच दूरी को समाप्त करने की कोशिश की। दूसरे पुरस्कार से बीसीए के ऋषभ भसीन को सम्मानित किया गया, जिन्होंने ने एक वॉयस असिस्टेंट डिवेलप किया, जिसमें यूजर और डाटा दोनों ही सुरक्षित रहते हैं। तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से बीसीए सेमेस्टर वन की खुशी और बीएस सी आईटी सेमेस्टर वन के माधव तलवार को दिया गया।