भंजराड़ू में निर्मित दो मंजिला अंतरराज्यीय बस अड्डे का 25 नवंबर से पहले उद्घाटन न होने पर चुराह के विधायक हंसराज ने खुद ही इसका उद्घाटन करने की चेतावन...
25 से पहले भंजराड़ू बस अड्डे का उद्घाटन न किया तो मैं कर दूंगा : हंसराज
भंजराड़ू में निर्मित दो मंजिला अंतरराज्यीय बस अड्डे का 25 नवंबर से पहले उद्घाटन न होने पर चुराह के विधायक हंसराज ने खुद ही इसका उद्घाटन करने की चेतावनी दी है|
उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बनाए गए अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए बजट से लेकर निर्माण कार्य का श्रेय भाजपा को जाता है। अब उद्घाटन के नाम पर इस पर राजनीति कर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
भंजराडू में बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण ने 8.50 करोड़ से अंतरराज्यीय बस अड्डा तैयार किया है। इसे बने करीब चार महीने हो गए हैं। दो मंजिला बस अड्डे की पहली मंजिल में 13 दुकानें, महिला-पुरुष प्रतीक्षा कक्ष, यात्रियों के लिए निशुल्क वाई-फाई, दिव्यांगों को व्हीलचेयर की सुविधा के साथ शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। बसों को पार्क करने के लिए 11 काउंटर सहित 25 बसों को एक समय में खड़ा करने की सुविधा होगी। बावजूद इसके अभी इस बस अड्डे का लोकार्पण नहीं किया जा सका है। वर्तमान में भंजराड़ू बस अड्डे के बाहर से ही बसें चंडीगढ़, शिमला, परवाणू, टांडा और पठानकोट के अलावा चंबा, सलूणी, सनवाल, बैरागढ़, जसौरगढ़ और चांजू के लिए चलती हैं। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक चंबा शुगल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ही बस अड्डे का लोकार्पण होगा।
--
चुराह के विधायक हंसराज ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बस स्टैंड के लिए बजट मुहैया करवाकर कार्य शुरू करवाया गया था। अब इसका लोकार्पण करने में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि 25 नवंबर से पूर्व इसका उद्घाटन न होने पर वह स्वयं उद्घाटन कर इसे जनता को सौंप देंगे।
--
चुराह से कांग्रेसी प्रत्याशी रहे यशवंत सिंह खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से बस स्टैंड का उद्घाटन किया जाना था। उनके अस्वस्थ होने के कारण इसके उद्घाटन में देरी हुई हैं। मुख्यमंत्री से बात कर नवंबर के अंत में इसे जनता को समर्पित करवाने का प्रयास रहेगा।