भजोत्रा स्कूल में स्थायी शिक्षक की तैनाती न होने पर अभिभावकों ने उपायुक्त चंबा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का लिया फैसला एक सप्ताह का...
सरकार और शिक्षा विभाग नहीं भर सकते पद तो SMC को दें अनुमति
भजोत्रा स्कूल में स्थायी शिक्षक की तैनाती न होने पर अभिभावकों ने उपायुक्त चंबा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का लिया फैसला
एक सप्ताह का समय देने के बाद भी भजौत्रा स्कूल में स्थायी शिक्षक की तैनाती न होने पर अभिभावकों ने उपायुक्त चंबा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार और विभाग स्कूल में रिक्त पद भरने में असमर्थ हैं तो वे SMC को पद भरने की अनुमति दे दें। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भजौत्रा में SMC बैठक का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल में खाली पड़े अध्यापक के पदों के बारे चर्चा की गई। कहा कि एक सप्ताह पहले उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल को स्कूल में अध्यापकों के खाली पदों बारे ज्ञापन साैंपा था। इसमें अभिभावकों के एक सप्ताह के भीतर स्कूल में अध्यापकों की तैनाती करने की मांग उठाई थी। कहा था कि एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी अध्यापकों की तैनाती न होने पर अब वे धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
दो से तीन सालों से खाली पड़े पद
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलदीप कुमार, दर्शन कुमार, संजू, नीतू, सीमा देवी, सुरेश कुमार और केशव राम ने केहा कि अगर शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार स्कूल में खाली पदों को भरने में असमर्थ हैं तो वे SMC को अध्यापकों के पदों को भरने की अनुमति दें। वर्तमान समय में 205 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं और एक ही शिक्षक तैनात हैं। भजोत्रा स्कूल में पिछले दो से तीन सालों से खाली पड़े हैं ये पद टीजीटी सांइस, टीजीटी हिंदी, शारीरिक अध्यापक, प्राध्यापक अंग्रेजी, प्राध्यापक हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, कंप्यूटर सांइस के पद रिक्त हैं।