वन परिक्षेत्र डलहौजी में वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति 700 मीटर सड़क बना दी, 5 पेड़ों को भी नुकसान

वन विभाग की जमीन पर बनाई गई अवैध सड़क वन परिक्षेत्र डलहौजी के तहत वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति करीब 700 मीटर तक सड़क बना दी गई। इतना ही नहीं, सड़...

वन परिक्षेत्र डलहौजी में वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति 700 मीटर सड़क बना दी, 5 पेड़ों को भी नुकसान

वन परिक्षेत्र डलहौजी में वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति 700 मीटर सड़क बना दी, 5 पेड़ों को भी नुकसान

वन विभाग की जमीन पर बनाई गई अवैध सड़क

वन परिक्षेत्र डलहौजी के तहत वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति करीब 700 मीटर तक सड़क बना दी गई। इतना ही नहीं, सड़क निर्माण के दौरान पांच पेड़ भी काट दिए गए। इसकी भनक लगते ही वन विभाग की टीम ने बाथरी वन बीट के तहत आते जंगल में दबिश दी। टीम में शामिल अधिकारी मौके पर बनाई गई सड़क और पेड़ों का कटान देखकर हैरान रह गए। बिना अनुमति विभाग की जमीन पर सड़क बनाने के साथ पेड़ काटने से वन विभाग को करीब 5 लाख 80 हजार रुपये की चपत लगी है। इसके बाद वन खंड अधिकारी ने पुलिस थाना डलहौजी में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। वन विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि सड़क निर्माण के कार्य में बिना नंबर प्लेट की मशीनरी का उपयोग किया गया है।

पुलिस को सौंपे शिकायत पत्र में वन खंड अधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर को वनरक्षक आहला और बाथरी बीट के गार्ड के संयुक्त निरीक्षण के दौरान डगोह जंगल में वन विभाग की जमीन पर 450 मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी सड़क बनी हुई पाई गई और तीन पेड़ मलबे में दबे हुए पाए गए। बाथरी बाट के डांडरा में करीब 200 मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी सड़क बनी थी। तीन देवदार के पेड़ उखाड़े हुए मिले। बाथरी बीट के रानीकोट वन विभाग के दायरे में 50 मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी सड़क पाई गई। इन सभी की कुल क्षति पूर्ति कीमत 5 लाख 25 हजार 500 रुपये सड़क की कटिंग और पेड़ों को उखाड़ने की कीमत करीब 55 हजार रुपये बनती है। बीओ ने वन रक्षकों की ओर से बताए गए आरोपी राजीव कुमार और शाम लाल के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।

बिना अनुमति सड़क बनाने और पांच पेड़ों को नुकसान पहुँचाने पर एफआईआर दर्ज 

वन खंड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि वन भूमि पर बिना अनुमति सड़क बनाने और पांच पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की एवज में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि वन खंड अधिकारी की शिकायत के आधार पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है