हिमाचल प्रदेश में अब करीब 80,000 शिक्षकों के तबादलों के लिए प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने पुराने नियम बदल दिए हैं नये नियमों के अनुसार शिक्...
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के तबादले 30 किलोमीटर के दायरे से बाहर होंगे सरकार ने बदले पुराने नियम
हिमाचल प्रदेश में अब करीब 80,000 शिक्षकों के तबादलों के लिए प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने पुराने नियम बदल दिए हैं नये नियमों के अनुसार शिक्षकों के तबादले 30 किलोमीटर के दायरे से बाहर होंगे। एक स्थान पर तीन वर्ष का सेवाकाल पूरा करने के बाद अब शिक्षकों को 30 किलोमीटर दूर जाना अनिवार्य कर दिया गया है। तबादले करने के लिए सरकार ने दूरी को पांच किलोमीटर बढ़ा दिया है। पहले 25 किलोमीटर के भीतर तबादले होते थे। राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में इसी माह से यह व्यवस्था लागू होगी।
एक स्कूल में तीन वर्ष का सेवाकाल पूरा होते ही आपसी सहमति से नजदीकी शिक्षक के साथ स्कूल बदलने के तबादला आदेश जारी करवाने वाले शिक्षकों के लिए अब राह आसान नहीं रहने वाली है। शहरों के आसपास सटे स्कूलों में ही सेवाएं देने वाले शिक्षकों को थोड़ा और बाहर के क्षेत्रों में भेजने के लिए सरकार ने तबादला नीति में बदलाव कर दिया है। विभागीय अधिकारियों की ओर से 30 की जगह 40 किलोमीटर के दायरे से बाहर शिक्षकों के तबादले करने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकार ने इस दूरी को 30 किलोमीटर ही रखने की मंजूरी दी है। इस नई व्यवस्था से अब ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी, जहां कोई भी जाने को तैयार नहीं होता था।
विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर सरकार ने दोबारा खोले पांच स्कूल
प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर पांच स्कूल दोबारा खोल दिए हैं। शिक्षा सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के तहत सोलन में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गनोल, चंबा में मिडल स्कूल कुलाल और कुल्लू में प्राइमरी स्कूल बलआरगा व चंबा में कहलोह स्कूल को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में निर्धारित संख्या से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने की इच्छा जताई, जिसके बाद इन स्कूलों को खोल दिया गया।