पितृ पक्ष श्राद्ध की शुरूआत इसी महीने से पितृ पक्ष शुरू होने जा रहे है। पितृ पक्ष पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति का पखवाड़ा होता है। हर साल भाद्रपद पू...
हिंदू धर्म में पितृ पक्ष श्राद्ध में पितरों को मनाया जाता है। वहीं पितृ पक्ष श्राद्ध की शुरूआत भी इसी महीने से होने जा रही है।
पितृ पक्ष श्राद्ध की शुरूआत
इसी महीने से पितृ पक्ष शुरू होने जा रहे है। पितृ पक्ष पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति का पखवाड़ा होता है। हर साल भाद्रपद पूर्णिमा से पितृ पक्ष प्रारंभ होता है और आश्विन अमावस्या पर पितृ पक्ष का समापन होता है। इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसकी आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। यह 16 दिन होते हैं। इन दिनों में पितरों के लिए सुबह उठकर भोजन बनाया जाता है फिर पक्षियों को वो भोजन खिलाया जाता है। या फिर वो भोजन ब्राह्मण को खिलाया जाता है। जिससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है।
पितृ पक्ष का महत्व
मान्यता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उनकी कृपा से जीवन में आने वाली कई प्रकार की रुकावटें दूर होती हैं। व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों से भी मुक्ति मिलती है। श्राद्ध न होने की स्थिति में आत्मा को पूर्ण मुक्ति नहीं मिलती है।