तेलका के सलोगा गांव में तीन अलमारियां तोड़ दो लाख नकदी, चार तोले सोने-चांदी के गहने उड़ाए

तेलका (चंबा)। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आते गांव सलोगा के एक घर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये की नकदी और चार तोले सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ...

तेलका के  सलोगा गांव में तीन अलमारियां तोड़ दो लाख नकदी, चार तोले सोने-चांदी के गहने उड़ाए

तेलका के सलोगा गांव में तीन अलमारियां तोड़ दो लाख नकदी, चार तोले सोने-चांदी के गहने उड़ाए

तेलका (चंबा)। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आते गांव सलोगा के एक घर में अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये की नकदी और चार तोले सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। अज्ञात चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर पर कोई नहीं था। पीड़िता ने तेलका पुलिस में अज्ञात चोरों को पकड़ कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता सविता देवी पत्नी प्रकाश चंद गांव सलोगा ने बताया कि उनके पति विद्युत बोर्ड में कार्यरत हैं। वह जिला मुख्यालय चंबा में तैनात हैं और उनके साथ उनके बच्चे भी वहीं पर रहते हैं। मैं घर पर अकेली रहती हूं। जब वह मेला देखने के लिए घर में ताले लगाकर तेलका गई थी।

मेला देखने के बाद रात 11:00 बजे जब वह घर पहुंची तो मकान के सारे कमरे खुले देखकर उसके पांव तले जमीन खिसक गई। कमरों के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान तीन अलमारियों को तोड़कर दो लाख की नकदी, चार तोले सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। महिला ने अपने पति को चोरी की घटना की सूचना दी। इसके बाद तेलका पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों चोरों की धरपकड़ के लिए अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।