नौ जिलों में भरी जाएंगी शास्त्री की 494 सीटें, बिलासपुर, चंबा और लाहुल स्पीति को आबंटित नहीं हुए पद हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने टीजीटी संस्कृत व शा...
शास्त्री भर्ती में चंबा, बिलासपुर, लाहौल स्पीति को कोई पद आवंटित नहीं किये गए, जबकि सबसे ज्यादा पद मंडी को आवंटित किये गए।
नौ जिलों में भरी जाएंगी शास्त्री की 494 सीटें, बिलासपुर, चंबा और लाहुल स्पीति को आबंटित नहीं हुए पद
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने टीजीटी संस्कृत व शास्त्री के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया है। वहीं प्रत्येक जिले के अुनसार शास्त्री के आबंटित पदों का ब्यौरा भी जारी कर दिया है। उपनिदेशकों को शीघ्र अति शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए है। हालांकि अभी नौ जिलों को ही शास्त्री के 494 पदों को आबंटित किया गया है, तीन जिलों बिलासपुर, चंबा और लाहुल स्पीति को पद आबंटित नहीं किए गए है। शास्त्री के कुल आबंटित 494 पदों को 50 प्रतिशत बैचवाइज और 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से लोक सेवा आयोग द्वारा भरे जाने है। शास्त्री के पदों पर बैचवाइज भर्ती विभाग जल्द शुरू कर देगा। शास्त्री भर्ती के लिए सबसे अधिक पद मंडी जिला को आबंटित किए गए है।
शिक्षा सचिव द्वारा 19 सितंबर को 5291 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए निदेशालय को आदेश दिए गए थे। इसके बाद धीरे-धीरे भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। सबसे पहले बैचवाइज भर्ती शुरू की जाएगी, जिसमें टीजीटी और जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग में कुल 5291 नए अध्यापकों के पद भरे जाने हैं। जिसमें से टीजीटी के 2276, जेबीटी के 2521 और शास्त्री के 494 पद शामिल हैं। इसमें 2600 पद बैचवाइज और 2691 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। इसी में से शास्त्री के 494 पद जा रहे हैं। शास्त्री के 494 पदों पर भर्ती एनसीटीई के नियमों के अनुसार की जाएगी। हालाँकि सरकार द्वारा एनसीटीई के संशोधन को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है परन्तु भर्ती नियमों में संशोधन की प्रक्रिया काफी लंबी है।
जिला के अनुसार आबंटित पदों का ब्यौरा इस प्रकार से है :
जिला पद
मंडी 151
कांगड़ा 125
सोलन 79
ऊना 55
हमीरपुर 38
कुल्लू 22
सिरमौर 11
शिमला 09
किन्नौर 04
लाहुल स्पीति 0
बिलासपुर 0
चंबा 0