बद्दी के उद्योग में आयकर विभाग की टीम ने दबिश की, अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लिया और कर्मियों में हड़फंप महसूस किया

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत स्थित हेल्थ सप्लीमेंट निर्माता उद्योग में आयकर विभाग ने छापा मारा, आवश्यक दस्तावेजों को कब्जे में लिया। यह कार्रवाई बुधव...

बद्दी के उद्योग में आयकर विभाग की टीम ने दबिश की, अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लिया और कर्मियों में हड़फंप महसूस किया

बद्दी के उद्योग में आयकर विभाग की टीम ने दबिश की, अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लिया और कर्मियों में हड़फंप महसूस किया

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत स्थित हेल्थ सप्लीमेंट निर्माता उद्योग में आयकर विभाग ने छापा मारा, आवश्यक दस्तावेजों को कब्जे में लिया। यह कार्रवाई बुधवार को प्रारंभ हुई और रात के देर तक जारी रही। दिल्ली से आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से 'कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड' में छापा मारा और छानबीन शुरू की। छापामारी की भनक लगते ही उद्योग में अफरा-तफरी मच गई।

कार्यकर्ताओं को भी भवन के बाहर रोक दिया गया। विभाग के अधिकारी तीन गाड़ियों में आकर बद्दी स्थित उद्योग में छापा मारकर रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। बद्दी पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा अभियंतृत हुई। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने पुलिस सहायता के लिए संपर्क किया था और उन्हें सुबह ही प्रारंभ कर दिया गया था।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें