आज धर्मशाला में दोपहर दो बजे होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे वल्र्ड कप का हाई वोल्टेज मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अंक तालिका में नंबर वन बनने की होड़ में खूब जोर लगाएंगे खिलाड़ी विश्व कप 2023 में हिमालय की गोद में पहुंची दो प्रमुख...

आज धर्मशाला में दोपहर दो बजे होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे वल्र्ड कप का हाई वोल्टेज मुकाबला

आज धर्मशाला में दोपहर दो बजे होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे वल्र्ड कप का हाई वोल्टेज मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अंक तालिका में नंबर वन बनने की होड़ में खूब जोर लगाएंगे खिलाड़ी

विश्व कप 2023 में हिमालय की गोद में पहुंची दो प्रमुख टीमें कौन शिखर पर चढ़ेगा और कौन पीछे रह जाएगा, इस बात का फैसला आज दोपहर दो बजे से धर्मशाला स्टेडियम में होगा। विश्व कप में अब तक अजेय रही भारत-न्यूजीलैंड टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि मेज़बान अपने विजयरथ पर सवार रहता है, या मेहमान? धर्मशाला में भारतीय शेरों से भिडऩे के लिए कीवी टीम पूरी तरह से तैयार है। वनडे विश्व कप में अंक तालिका में नंबर वन के टाईटल के लिए भारत व न्यूजीलैंड टीम के बीच जंग चल रही है, लेकिन अब यह जंग प्रत्यक्ष रूप से होगी। धर्मशाला में अब दोनों टीमों की भिड़ंत होगी, जिसमें नंबर वन के खिताब का फैसला भी हो जाएगा।

इस विश्व कप में टीम इंडिया वेहतरीन व दमदार लग रही है, जबरदस्त कंपीटीशन देखने को मिलेगा

धर्मशाला में होने वाले वनडे विश्व कप मैच से पहले न्यूजीलैंड के कैप्टन टॉम लैंथम ने कहा कि भारत एक बेहतरीन व दमदार टीम है। इस विश्व कप में अब तक भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यूजीलैंड की टीम भी विश्व की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। ऐसे में धर्मशाला में रविवार को होने वाले मैच में क्रिकेट का महासंग्राम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में कीवी टीम के कई खिलाडिय़ों को भारत में खेलने का लगातार मौका मिल रहा है। ऐसे में भारत की पिचों व हाव-भाव के बारे में भी काफी अनुभव मिला है। टॉम लैंथम ने कहा कि आईसीसी इवेंट में जब भी भारत के साथ मुकाबला हुआ है, कांटे की टक्कर देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में न्यूजीलैंड विश्व की किसी भी टीम को हराने का मदा रखती है। टॉम ने कहा कि इंडिया में बिलकुल अलग परिस्थितियां हैं, ऐसे में हम पूरी एनर्जी के साथ खेलेंगे।

हालांकि अभी विश्व कप के अन्य मुकाबले भी बाकी हैं, लेकिन भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक अपने लीग का एक भी मुकाबला नहीं हारा है। हालांकि इससे पहले धर्मशाला में एकमात्र भारत-न्यूजीलैंड वनडे को भारत ने छह विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया था। बता दें कि रविवार को दोपहर दो बजे से इंडिया व न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला शुरू होगा, तकरीबन डेढ़ बजे टॉस किया जाएगा। इस मैच में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए भारी संख्या में भारत व न्यूजीलैंड के समर्थक भी इस धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान) विकेटकीपर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फग्र्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी और विल यंग।