विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांडया को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा विराट कोहली,...
विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया, चहल, संजू सैमसन हुए बाहर
विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांडया को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को रखा गया है।
सिलेक्टर्ज ने जिस खिलाड़ी का पत्ता काटा उसमें संजू सैमसन, यजुवेंद्र चह हैं, जबकि ऋषभ पंत को भी टीम में नहीं रखा गया है। हालांकि ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद जख्मों से उबर रहे हैं और लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। विश्व कप का आगाज 5 अक्तूबर को होगा, जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का विश्व कप में पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से आठ अक्तूबर को चेन्नई में होगा, जबकि 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच होगा।
वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
1. 8 अक्तूबर ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)
2. 11 अक्तूबर अफगानिस्तान (दिल्ली)
3. 14 अक्तूबर पाकिस्तान (अहमदाबाद)
4. 19 अक्तूूबर बांग्लादेश (पुणे)
5. 22 अक्तूबर न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
6. 29 अक्तूबर इंग्लैंड (लखनऊ)
7. 2 नवंबर श्रीलंका (मुंबई)
8. 5 नवंबर साउथ अफ्रीका (कोलकाता)
9. 12 नवंबर नीदरलैंड्स (बेंगलुरु)