हिमाचल में आम आदमी को महंगाई का झटका, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम

हिमाचल में निर्माण पर पाबंदी हटते ही सीमेंट उद्योगों ने सीमेंट के 10 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ा दिए हैं। आपदा की इस घड़ी में सीमेंट उद्योगों ने आम आदमी क...

हिमाचल में आम आदमी को महंगाई का झटका, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम

हिमाचल में आम आदमी को महंगाई का झटका, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम

हिमाचल में निर्माण पर पाबंदी हटते ही सीमेंट उद्योगों ने सीमेंट के 10 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ा दिए हैं। आपदा की इस घड़ी में सीमेंट उद्योगों ने आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। उद्योगों ने अपने डीलरों को 5 सितम्बर को ही सीमेंट के 15 रुपए तक दाम बढ़ाने का मैसेज भेज दिए थे। सरकार ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए दावा किया है कि सीमेंट के दाम नहीं बढ़ने देंगे लेकिन उद्योगों ने अपनी मनमानी करते हुए सीमेंट के 15 तो नहीं बल्कि 10 रुपए दाम बढ़ा दिए हैं। आने वाले दिनों में 5 रुपए प्रति बैग की बढ़ौतरी और भी की जा सकती है। 


देश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुक्सान हुआ है। पुनर्वास कार्यों के चलते सीमेंट की डिमांड बढ़ गई है। प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन को देखते हुए सरकार ने निर्माण कार्यों पर 15 सितम्बर तक रोक लगाई थी। अब रोक हटते ही सीमेंट 10 रुपए महंगा कर दिया।  इससे पूर्व जुलाई में ही सीमेंट के 5 रुपए प्रति बैग दाम बढ़े थे। उससे पूर्व 12 दिसम्बर को सीमैंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे। सोलन में वर्तमान में सीमैंट के बैग की कीमत 430 रुपए है। यदि प्रदेश की बात करें तो 440 रुपए से 535 रुपए प्रति बैग बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमेंट के दामों में 150 से 200 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। पड़ोसी राज्यों में सीमेंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमेंट महंगा होता जा रहा है। इस बढ़ती हुई महँगाई में आम आदमी आपदा में अपने टूटे हुए आसियाने को कैसे जोड़ पायेगा, यह सरकार को सोचना है जिसे उसने चुन कर भेजा है 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें